फतेहगढ़ साहिब:
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में 3 दिन तक अनाज सुलगता रहा और किसी ने भी आग को बुझाने का प्रयास नहीं किया। हुआ यह कि खुले में पड़े सड़ रहे अनाज़ को आग लगा दी गई जो तीन दिन तक सुलगती रही। आग कैसे लगी यह किसी को नहीं मालूम लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि खाद बनाने वाली कंपनी को इसे बेच देने के लिए खुद कमर्चारियों ने ही आग लगाई होगी। ये अनाज पंजाब सरकार की एजेंसियों के जिम्मे है जिनका काम इनके एफसीआई गोदामों में जाने तक हिफाजत करना है। लेकिन पांच साल से सड़ते अनाज की वजह से जुटे कीड़े-मकोड़े आसपास के लोगों का जीना हराम किए हुए हैं। नई फसल मंडियों में पहुंचने लगी है और एजेंसियां अभी तक 95 लाख टन अनाज खरीद भी चुकी हैं। सरकार का कहना है कि स्टोर में मौजूद ज्यादा गेहूं रेल के जरिए देश के दूसरे हिस्से तक जाएगा। फिलहाल करीब 40 लाख टन अनाज खुले में इंतजार कर रहा है ऐसे ही सुलगकर राख होने के लिए...।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अनाज, आग