विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के अनुरोध के बाद आज श्रीनगर नहीं जाएंगी स्मृति ईरानी

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के अनुरोध के बाद आज श्रीनगर नहीं जाएंगी स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पहले के कार्यक्रम के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को संसद की सलाहकार समिति की बैठक में भाग लेने श्रीनगर जाना था, लेकिन वहां के हालात बेहतर न होने की वजह से ये बैठक स्थगित कर दी गई। इस समिति में संसद के दोनों सदनों के सदस्य होते हैं।

NIT में हुए विवाद की वजह से गरमाया हुआ है मामला
गौरतलब है कि श्रीनगर में एनआईटी में हुए विवाद की वजह से मामला गरमाया हुआ है। सूत्रों के मुताबिक खुद राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मानव संसाधन मंत्री से अनुरोध किया है कि वो फिलहाल श्रीनगर न आएं। अगर वो श्रीनगर जाती है तो उन्हें एनआईटी जाना पड़ा तो हालात और बिगड़ सकते है। छात्रों का एक गुट एनआईटी को राज्य से बाहर ले जाने की मांग कर रहा है, तो दूसरा इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहा है।

परीक्षा छोड़कर अपने घर चले गए हैं बाहरी छात्र
उन्होंने कहा कि विवाद को बढ़ता देख कई बाहरी छात्र परीक्षा छोड़कर अपने घर चले गए हैं। इस बीच मंगलवार को दिल्ली में महबूबा ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर राज्य के हालात पर चर्चा की। उन्होनें साफ किया कि एनआईटी को राज्य से बाहर ले जाना संभव नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com