विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2014

दिल्ली में कोहरे से विमान, रेल सेवा पर असर

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सोमवार को घने कोहरे में लिपटी रही। शहर में सुबह से ही कोहरे की मोटी परत छाए रहने से विमान एवं रेल सेवाएं बाधित रही। मौसम विभाग ने दिन के समय बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। सुबह के समय न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा, कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम होने के कारण विमान परिचालन बाधित हुआ।

उत्तर रेलवे के मुताबिक दिल्ली आने वाली 31 रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देर से चल रही हैं, जबकि चार रेलगाड़ियों के समय में फेर-बदल किया गया है। शहर में छाए घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता के कारण वाहन चालकों को दिन में भी गाड़ियों की लाइटें जलानी पड़ी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में कोहरा, दिल्ली में ठंड, कोहरे का कहर, Fog In Delhi, Delhi Cold Wave