यह ख़बर 17 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

चारा घोटाला : 30 तारीख़ को होगा लालू की किस्मत का फ़ैसला

खास बातें

  • चारा घोटाले में लालू यादव पर फ़ैसले की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 30 सितंबर को निचली अदालत से फ़ैसला आ रहा है। चारा घोटाले के एक मामले में लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा के ख़िलाफ़ सुनवाई पूरी हो गई है।
नई दिल्ली:

चारा घोटाले में लालू यादव पर फ़ैसले की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 30 सितंबर को निचली अदालत से फ़ैसला आ रहा है। चारा घोटाले के एक मामले में लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा के ख़िलाफ़ सुनवाई पूरी हो गई है।

900 करोड़ के चारा घोटाले में आरोपियों और बचाव पक्ष सभी की सुनवाई पूरी हो गई है। फिलहाल मौजूदा मामला 37.70 करोड़ का है, जिसमें फैसला 30 सितंबर को आ सकता है। बता दें कि 1997 में चारा घोटाले के आरोपों के बाद ही लालू यादव को अपना पद छोड़ना पड़ा था।

क्या है पूरा मामला :

-1996 में सामने आया 900 करोड़ का चारा घोटाला

-1997 में लालू यादव को छोड़ना पड़ा मुख्यमंत्री पद

-चारा घोटाले से जुड़े कुल 61 मामले अदालत पहुंचे

-कुल 43 मामलों में आ चुका है फैसला

-मौजूदा मामला 37.70 करोड़ का

-मामले में लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा सहित 45 आरोपी

-लालू की अर्जी केस के जज प्रवास कुमार सिंह बदले जाएं

-लालू का आरोप− जज के उनके दो विरोधियों से रिश्ते

-1 जुलाई 2013 को हाईकोर्ट ने लालू यादव की अर्जी ख़ारिज की

-इस मामले में 15 जुलाई को आना था फैसला

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

-सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की वजह से टला फैसला