विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2015

कश्मीर में बाढ़ की चेतावनी, झेलम खतरे के निशान से ऊपर

कश्मीर में बाढ़ की चेतावनी, झेलम खतरे के निशान से ऊपर
श्रीनगर: घाटी के अधिकतर हिस्सों में बुधवार से हो रही बारिश के बीच झेलम नदी का जलस्तर दक्षिणी कश्मीर के संगम में गुरुवार तड़के खतरे के निशान को पार कर गया।

मौसम विभाग ने क्षेत्र में अगले 48 घंटों में और बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। वहीं अनंतनाग और पुलवामा जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संगम में तड़के तीन बजे जलस्तर 25.30 फुट पर था, जो खतरे के निशान से 2.30 फुट ऊपर है। अधिकारी ने बताया कि नदी का जलस्तर राम मुंशीबाग में 17.10 फुट पर था, जबकि खतरे का निशान 19 फुट है। भारी बारिश के कारण झेलम और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है।

डिविजनल कमिश्नर असगर समून ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर में कुछ निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। अनंतनाग और पुलवामा जिलों में बाढ़ की आशंका वाले इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
मार्शल के मुद्दे पर हुए ड्रामे के बाद आप विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मामले की जांच में जुटी पुलिस
कश्मीर में बाढ़ की चेतावनी, झेलम खतरे के निशान से ऊपर
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Next Article
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com