दिल्ली से दोहा जाने वाले विमान की कराची में हुई लैंडिंग, यात्रियों ने कहा- 'कृपया मदद करें '

दिल्ली से दोहा जाने वाले कतर एयरवेज के एक विमान को पाकिस्तान के कराची में उतारा गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार फ्लाइट QR579579 में 100 से अधिक यात्री सवार हैं.

नई दिल्ली:

दिल्ली से दोहा जाने वाले कतर एयरवेज के एक विमान को पाकिस्तान के कराची में उतारा गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार फ्लाइट QR579579 में 100 से अधिक यात्री सवार हैं. तकनीकी कारणों से इस फ्लाइट का रूट बदल दिया गया और इसकी लैंडिंग कराची के एयरपोर्ट में करवाई गई है. एक कार्डियोलॉजिस्ट ने ट्वीट कर स्थिति की जानकारी दी और मदद मांगी. समीर गुप्ता नामक इस यात्री ने ट्वीट कर लिखा दिल्ली-दोहा, कराची को डायवर्ट किया गया, "QR579 की स्थिति क्या है ? कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, यात्रियों को कोई भोजन या पानी नहीं दिया जा रहा है. कस्टमर केयर को पता नहीं है. कृपया मदद करें."

ये भी पढ़ें- यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन का पार्थिव शरीर कर्नाटक पहुंचा, CM बोम्‍मई ने दी श्रद्धांजलि 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक वीडियो संदेश में, एक यात्री, रमेश रालिया ने कहा कि कई के पास दोहा से कनेक्टिंग उड़ानें हैं, लेकिन उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि विमान कराची से कब उड़ान भरेगा.