विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2013

मुंबई में इमारत हादसे में 13 की मौत, 29 घायल

मुंबई में इमारत हादसे में 13 की मौत, 29 घायल
मुंबई: मुंबई के मजगांव इलाके में आज पांच मंजिला बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) रिहायशी इमारत ढहने से 13 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए।

निगम सूत्रों ने बताया, ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मृतकों की संख्या 13 हो गई है। कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आंशका है वहीं बचाव अभियान जारी है। घायलों को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

30 साल पुरानी इस इमारत में करीब 21 परिवार रह रहा था। इमारत को ‘सी-2’ श्रेणी में रखा गया था, जिसका मतलब तुरंत इसकी मरम्मत की जरूरत थी।

उपनगर हार्बर रेलवे लाइन पर डाकयार्ड रोड रेलवे स्टेशन के निकट मजगांव इलाके में बाबू गेनू बाजार के निकट ब्रह्मदेव खोट मार्ग पर स्थित इमारत में यह हादसा हुआ। बचाव अभियान आरंभ करने के लिए चार एंबुलेंस, 12 दमकल गाड़ियों और दो बचाव वाहन को भेजा गया।

बहरहाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाकर प्रभावी राहत और बचाव अभियान सुनिश्चित करने को कहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई में इमारत गिरी, मुंबई बिल्डिंग हादसा, डॉकयार्ड इमारत हादसा, Building Collapses In Mumbai, Mumbai Building Collapse