दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की लंबाई 90 किमी है जिसको बनाने में 841 करोड़ की लागत आई है.
नई दिल्ली:
आज प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसवे (Delhi-Meerut Expressway) के पहले हिस्से और 135 किलोमीटर लंबे ईस्टर्न पिरिफेरल एक्सप्रेसवे (eastern peripheral expressway) का उद्घाटन और रोड शो करेंगे. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा बन कर तैयार है जो नौ किलोमीटर का है. जिससे दिल्ली के निज़ामुद्दीन पुल से गाज़ियाबाद के यूपी गेट तक की नौ किलोमीटर की दूरी सिर्फ दस मिनट में तय की जा सकेगी जिसके लिए पहले आधे घंटे से ज्यादा वक्त लगता था. मेरठ हाइवे सोलर पॉवर से लैस होगा. आठ सोलर प्लांट बनाए गए हैं जिनमें करीब 4 हज़ार किलोवॅाट बिजली पैदा होगी. ये हाईवे देश का पहला स्मार्ट और ग्रीन हाईवे होगा. 135 किलोमीटर लंबे ईपीई को तैयार करने में 11 हज़ार करोड़ का ख़र्च आया है. पीएम मोदी का 6 किलोमीटर लंबा रोड शो दिल्ली के निज़ामुद्दीन से शुरू होगा. इसके बाद वो एक प्रदर्शनी और एक्सप्रेसवे के 3डी मॉडल का उदघाटन करेंगे. इसी परियोजना के उद्घाटन में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों हाइवे अथॉरिटी को फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर प्रधानमंत्री व्यस्त हैं तो इसे 1 जून से खोल दिया जाए.
Exclusive : मोदी सरकार का महत्वाकांक्षी चारधाम हाइवे प्रोजेक्ट न बन जाए कहीं विनाशकारी आपदा की वजह
ईस्टर्न पेरिफ़ेरल एक्सप्रेसवे की खास बातें
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की खास बातें
क्या है आज पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
Exclusive : मोदी सरकार का महत्वाकांक्षी चारधाम हाइवे प्रोजेक्ट न बन जाए कहीं विनाशकारी आपदा की वजह
ईस्टर्न पेरिफ़ेरल एक्सप्रेसवे की खास बातें
- 135 किमी लंबाई, 11 हज़ार करोड़ लागत. 406 छोटे बड़े पुल बनाए गए हैं.
- पहले कुंडली से पलवल 4 घंटे लगते थे अब ये दूरी सवा घंटे में पूरी होगी.
- दिल्ली का ट्रैफ़िक क़रीब 27 फ़ीसदी कम हो जाएगा. रोज़ाना क़रीब 50 हज़ार वाहन बिना दिल्ली आए हरियाणा से यूपी चले जाएंगे
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की खास बातें
- 90 किमी लंबाई. लागत 841 करोड़
- 3 घंटे का सफ़र अब 45 मिनट में
- सोलर पावर से लैस देश का पहला हाइवे
- 8 सोलर प्लांट, 4 हज़ार किलो वॉट बिजली उत्पादन
- हर 500 मीटर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
- यमुना ब्रिज पर दोनों ओर सोलर सिस्टम
- दोनों ओर 2.5 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक
- दोनों ओर 1.5 मीटर चौड़ा पैदल यात्री ट्रैक
- तीन चरण में बन रहा है एक्सप्रेसवे
- पहला चरण- निज़ामुद्दीन से यूपी गेट- पूरा
- दूसरा चरण- यूपी गेट से डासना- काम जारी
- तीसरा चरण- डासना से मेरठ- काम जारी
क्या है आज पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
- सुबह 10 बजे : पीएम मोदी निजामुद्दीन के पास आईपी मिलेनियम पार्क पहुंचेंगे. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे.
- गाजीपुर तक रोड शो. वहां से यूटर्न लेकर अक्षरधाम के पास बने कॉमनवेल्थ गेम्स गांव तक आएंगे.
- 11 बजे- यहां से कुंडली जाएंगे. वहां पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर स्वागत करेंगे.
- प्रोजेक्ट का 3डी मॉडल और डिजिटल गैलरी का उद्घाटन करेंगे.
- यहां से पीएम मोदी बागपत जाएंगे.
- 12 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं