केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में 18 जनवरी को अब तक का सबसे पहला कोरोना मामला सामने आया. कोच्चि से शिप जरिए पहुंचे एक शख्स में कोरोना के लक्षण थे. उसका टेस्ट कराने पर वह कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद शुरुआत में इस संक्रमित हुए शख्स के संपर्क में आए 31 प्राइमरी कांटेक्ट को ट्रेस करके क्वारंटाइन किया गया.
इन 31 प्राइमरी कांटेक्ट में से 14 अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं और उनको आइसोलेट कर दिया गया है. अब इन 14 संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आए 56 कांटेक्ट को ट्रेस करके क्वारंटाइन किया गया है. इन हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एक मल्टीडिसीप्लिनरी टीम लक्षदीप भेज रहा है.
दूसरी तरफ देश में कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के 25 नए मामले सामने आए हैं. अब तक यूके स्ट्रेन से कुल संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं