विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2015

सीजफायर उल्लंघन : पाकिस्तान ने पुंछ में की फायरिंग, एक नागरिक की मौत, चार घायल

सीजफायर उल्लंघन : पाकिस्तान ने पुंछ में की फायरिंग, एक नागरिक की मौत, चार घायल
पुंछ: पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय ठिकानों पर फिर गोलीबारी की, जिसमें एक नागरिक की मौत और चार लोग घायल हो गए हैं। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।

जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टीनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा, पाकिस्तानी सैनिकों ने आज नियंत्रण रेखा के पास पुंछ के मंडी क्षेत्र के अग्रिम इलाकों में बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सुबह 5 बजकर 20 मिनट से 6 बजकर 3 मिनट तक पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की अग्रिम चौकियों से भारतीय पक्ष में स्वाचालित एवं भारी मशीनगनों का इस्तेमाल कर गोलीबारी की गयी।

मेहता ने कहा, हमारे पक्ष की ओर से भी माकूल जवाब दिया गया, लेकिन अंतिम खबर आने तक जानमाल के किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। आज के संघर्षविराम उल्लंघन के बाद सितंबर में ऐसी घटनाओं की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

यह ताजा संघर्षविराम उल्लंघन इन खबरों की पृष्ठभूमि में आया है कि भारत एवं पाकिस्तान की सीमाओं की रक्षा करने वाले बलों के महानिदेशकों के बीच 9 सितंबर से पांच दिवसीय वार्ता होगी।

इस दौरान पाकिस्तान से होने वाली बातचीत में जम्मू-कश्मीर में संघर्षविराम का उल्लंघन, घात लगाकर हमले, कच्छ के रण में घुसपैठ तथा तस्करी जैसे मुद्दे भारत उठा सकता है।

पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक अग्रिम चौकी पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किए गये संघर्षविराम उल्लंघन में 5 सितंबर को सेना का एक जवान घायल हो गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
सीजफायर उल्लंघन : पाकिस्तान ने पुंछ में की फायरिंग, एक नागरिक की मौत, चार घायल
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com