विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2015

साकेत कोर्ट में पटाखों से धमाके के बाद अफरातफरी, दिल्‍ली पुलिस बोली- घबराए नहीं

साकेत कोर्ट में पटाखों से धमाके के बाद अफरातफरी, दिल्‍ली पुलिस बोली- घबराए नहीं
नई दिल्‍ली: राजधानी की साकेत कोर्ट में आज उस वक्‍त अफरातफरी मच गई, जब कोर्ट परिसर के बेसमेंट से धमाके की आवाज सुनी गई। धमाके की खबर मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की छह गाडि़यां, दो एंबुलेंस और बम निरोधक दस्‍ते को मौके पर रवाना किया गया। हालांकि बाद में पता चला कि किसी ने बेसमेंट में दीपावली के पटाखें जला दिए थे, जिस कारण धमाके की आवाज हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दरअसल, दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पुलिस और दमकल विभाग को साकेत कोर्ट में धमाके की आवाज होने की सूचना मिली। आनन-फानन में पुलिस टीम और दमकल विभाग की 6 गाडि़यों को मौके पर रवाना कर दिया गया। साथ ही एहतियात के तौर पर दो एंबुलेंस भी मौके पर भेज दी गई। साथ ही बम निरोधक दस्‍ते को भी मौके पर भेज दिया गया। धमाके की आवाज होने से कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने पुलिस को यह सूचना दी थी।

हालांकि दिल्‍ली पुलिस ने कहा है कि यह पटाखों की आवाज थी। उसे मौके से कुछ पटाखे बरामद हुए हैं। अभी जांच की जा रही है कि यह शरारत किसने की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साकेत कोर्ट, धमाका, पटाखें, दमकल विभाग, बम निरोधक दस्ता, दिल्‍ली पुलिस, Saket Court, Minor Blast, Firecrackers, Fire Brigade, Bomb Squad, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com