विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2012

पेंट कंपनी का गोदाम जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शहर के बाहरी इलाके में एक प्रमुख पेंट कंपनी के गोदाम में गुरुवार को भयंकर आग लग गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।
बेंगलुरु: शहर के बाहरी इलाके में एक प्रमुख पेंट कंपनी के गोदाम में गुरुवार को भयंकर आग लग गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

कर्नाटक राज्य दमकल एवं आपातकालीन सेवा निदेशक (तकनीकी) बीके हंपागोल ने कहा कि गोदाम जलकर पूरी तरह खाक हो गया और पास की कुछ इमारतें भी आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं।

‘द बर्जर पेंट्स’ का गोदाम बोम्मानाहल्ली में स्थित है जो इलेक्ट्रोनिक सिटी से लगा हुआ है। अधिकारियों ने इससे पहले कहा था कि आग एशियन पेंट्स के गोदाम में लगी है।

हंपागोल ने कहा कि शुरूआती में दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और बाद में 18 और गाड़ियों को भेजना पड़ा। उन्होंने कहा कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।

व्यस्त इलाके और भारी भीड़ एकत्रित होने से दमकलकर्मियों को अपने अभियान को पूरा करने में दिक्कत हुई। मौके पर पहुंचे शहर पुलिस आयुक्त ज्योतिप्रकाश मिर्जा ने कहा कि अगर यह पाया गया कि इमारत संबंधी कानूनों का उल्लंघन किया गया तो गोदाम मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bangalore Fire, Fire In Bangalore, बेंगलुरु में आग, बेंगलुरु आग, Fire In Paint Factory, पेंट फैक्टरी में आग