विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2013

मुंबई की 26 मंजिला इमारत में आग, सात की मौत

मुंबई:

मुंबई के कैंप्स कॉर्नर इलाके की 26 मंजिला इमारत में शुक्रवार रात लगी आग में सात लोगों की मौत हो गई है। साथ ही आग बुझाने के दौरान फायर बिग्रेड के छह कर्मचारी भी बुरी तरह झुलस गए हैं। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

गौरतलब है कि जिस इमारत में आग लगी थी, वह दक्षिण मुंबई के कैंप्स कॉर्नर इलाके में है। आग इमारत की 12वीं मंजिल पर लगी थी। इस इमारत में आग शाम को करीब 7 बजकर 20 मिनट पर लगी थी और इसके एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी इमारत में पहुंच पाई। फायर बिग्रेड के अधिकारियों के मुताबिक, रात 10 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई में आग, कैंपस कार्नर इलाके में आग, Fire At Mumbai, Fire At Campus Corner, Kemps Corner, कैंप्स कॉर्नर