विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2014

फरीदाबाद में पटाखों की 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक

फरीदाबाद:

हरियाणा के फरीदाबाद में दशहरा मैदान में मंगलवार शाम पटाखों की 200 से अधिक दुकानों में आग लग गई और आग में सभी दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल सूत्रों ने बताया कि यहां एनआईटी के दशहरा ग्राउंड में पटाखों की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और करीब 233 स्टॉल आग की भेंट चढ़ गई। इस दौरान करोड़ों रुपये के पटाखे जलकर स्वाहा हो गए।

हालांकि इस घटना में किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में लग गईं।

दमकल विभाग के प्रवक्ता के अनुसार आग की सूचना मिलते ही विभाग की गई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फरीदाबाद में आग, दशहरा बाजार में आग, पटाखा बाजार में आग, Fire In Faridabad, Fire At Dushehra Bazaar, Fire At Crackers Market