
पटाखों के बाजार में आग के बाद का दृश्य
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मैक्सिको के सबसे बड़े पटाखा बाजार में मंगलवार शाम आग लगी
यह हादसा सैन पैब्लिटो फायरवर्क बाजार में हुआ है.
हादसे का स्थान टुल्टेपेक बताया जा रहा है
पुलिस के मुताबिक यह हादसा उपनगरीय इलाके टुल्टेपेक में हुआ. हादसा इतना जोरदार था दूर से ही मेक्सिको शहर के ऊपर धुंआ देखा जा रहा था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग नए साल के जश्न के लिए बाजार से पटाखे खरीद रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. हादसे के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी. आगजनी कितनी भयानक थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दमकल विभाग को इसे नियंत्रित करने में चार घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया.
सरकारी अधिकारी जोस मंजूर ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कई मामलों में मृतकों के शव बुरी तरह झुलस गए हैं, जिस वजह से उनकी पहचान करने में काफी परेशानी हो रही है. केवल दो लोगों की पहचान हो पाई है, जिनमें एक पुरुष और एक 10 साल की बच्ची शामिल है.
इस दुर्घटना में 72 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 37 पुरुष, 25 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए फटाखा बाजार के आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मैक्सिको, मैक्सिको सिटी, पटाखा बाजार, पटाखों में आग, सैन पैब्लिटो फायरवर्क बाजार, टुल्टेपेक, Mexico, Mexico City, Fireworks Market, Fire Accident, San Pablito Firework Market, Tultepek