सपा नेता आजम खान (Azam Khan) पर लग रहे मुकदमों के दौर में अब सरकार ने उनकी दिवंगत मां के खिलाफ भी एफआईआर कर दी है. उन पर जमीन पर कब्जा करने का इल्जाम है. सरकार ने रामपुर के थाना गंज में 37 लोगों के खिलाफ जो नई एफआईआर करवाई है, उसमें आजम खान की मां आमिर जहां बेगम का भी नाम है. आजम की मां का 6 साल पहले ही निधन हो चुका है. सरकार को 1949 के दस्तावेज से ऐसी जानकारी मिली है कि आजम खान की मां ने अंग्रेजों के जमाने में जेल में फांसी देने के लिए तय जमीन पर घर बना लिया. लेकिन जहां ये कब्जा बताया गया है, वहां अब मियां खां नाम का मोहल्ला बसा हुआ है. जिसमें बरसों से हजारों लोग रह रहे हैं.
अखिलेश यादव बोले- सत्ता में आने पर वापस ले लिए जाएंगे आजम खान के खिलाफ दर्ज सभी मामले
आजम खान से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये जमीन 2007 में उनकी मां को वाहिद मियां नाम के शख्स ने बेची थी. इससे पहले वही उस जगह पर थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि अंग्रेजों के जमाने में जेल के आसपास की बहुत सारी जमीनें भी रिवेन्यू रिकॉर्ड में जेल के नाम दर्ज हुआ करती थीं जिनमें कैदियों के खेती करने के लिए खेत वगैरह होते थे.
सूत्रों का कहना है कि चूंकि उस जमीन की कोई चारदीवारी नहीं थी इसलिए हो सकता है कि बाद में धीरे धीरे वहां बस्ती बस गई होगी और उस पर बसे लोगों ने बाद में वो जमीनें दूसरों को बेच दी होंगी. आजम खान की मां की जमीन भी उसी में थी. लेकिन अब चूंकि सरकार ने 1949 के रिवेन्यू रिकॉर्ड निकलवाये हैं जिससे ये जानकारी सामने आई होगी. लेकिन अब पुलिस ने उनकी दिवंगत मां के खिलाफ भी एफआईआर कर दी है.
आजम खान की कम नहीं हो रहीं मुसीबतें, अब लगा बकरी चोरी का आरोप- महिला ने दर्ज कराई FIR
रामपुर में आजम खान पर अब तक 80 से ज्यादा मुकदमें हो चुके हैं जिनमें जमीन कब्जा करने, किताब चोरी, बिजली चोरी और भैंस और बकरी लूटकर ले जाने का भी मुकदमा है.
VIDEO: अखिलेश यादव बोले- आजम खान पर मुकदमे राजनीति से प्रेरित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं