यह ख़बर 30 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

14 करोड़ की घूस का मामला : टाट्रा प्रमुख को सीबीआई का समन

खास बातें

  • सीबीआई ने टाट्रा ट्रक खरीद घोटाला मामले में आज एफआईआर दर्ज कर उसकी भूमिका की जांच शुरू कर दी है।
नई दिल्ली:

सेना में ट्रक खरीद में घूस की पेशकश से जुड़े केस में सीबीआई ने टाट्रा वेक्ट्रा के सीईओ रवि ऋषि को तलब किया है। इसके अलावा सीबीआई ने रक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर सेना और टाट्रा वेक्ट्रा के बीच हुए करार से जुड़े सभी दस्तावेज मुहैया करवाने को कहा है। सीबीआई ने इस मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गौरतलब है कि सेनाध्यक्ष ने इसी कंपनी के ट्रकों की खरीरादी के लिए खुद को 14 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश किए जाने का दावा किया था और जानकारी आई थी कि उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रक्षा मंत्री एके एंटनी को दी थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेनाध्यक्ष के खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया और रक्षा मंत्री को सीबीआई जांच की घोषणा करनी पड़ी। इस संबंध में सीबीआई को आर्मी चीफ ने वीडियो टेप पहले ही सौंप दिए हैं।