विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2012

14 करोड़ की घूस का मामला : टाट्रा प्रमुख को सीबीआई का समन

14 करोड़ की घूस का मामला : टाट्रा प्रमुख को सीबीआई का समन
सीबीआई ने टाट्रा ट्रक खरीद घोटाला मामले में आज एफआईआर दर्ज कर उसकी भूमिका की जांच शुरू कर दी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: सेना में ट्रक खरीद में घूस की पेशकश से जुड़े केस में सीबीआई ने टाट्रा वेक्ट्रा के सीईओ रवि ऋषि को तलब किया है। इसके अलावा सीबीआई ने रक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर सेना और टाट्रा वेक्ट्रा के बीच हुए करार से जुड़े सभी दस्तावेज मुहैया करवाने को कहा है। सीबीआई ने इस मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गौरतलब है कि सेनाध्यक्ष ने इसी कंपनी के ट्रकों की खरीरादी के लिए खुद को 14 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश किए जाने का दावा किया था और जानकारी आई थी कि उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रक्षा मंत्री एके एंटनी को दी थी।

सेनाध्यक्ष के खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया और रक्षा मंत्री को सीबीआई जांच की घोषणा करनी पड़ी। इस संबंध में सीबीआई को आर्मी चीफ ने वीडियो टेप पहले ही सौंप दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
14 Crore Bribe, AK Antony, Army Chief, 14 करोड़ घूस, एके एंटनी, सेना प्रमुख, जनरल वीके सिंह, Tatra Trucks, टाट्रा ट्रक, General VK Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com