विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

मीरा भायंदर के बीजेपी विधायक के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज

मीरा भायंदर के बीजेपी विधायक के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई: मीरा भायंदर के बीजेपी विधायक और नगर सेवक नरेंद्र मेहता के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है.
भायंदर के ही बिल्डर विनोद त्रिवेदी ने नरेंद्र मेहता पर 2 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में नरेन्द्र मेहता सहित मीरा भायंदर नगरपालिका के 6 अधिकारियों को भी आरोपी बनाया है. शिकायतकर्ता बिल्डर के मुताबिक नगरपालिका ने उनकी इमारत का काम रुकवा दिया और बाद में मीरा भायंदर महानगर पालिका के नगर रचना कार दिलीप घेवारे के साथ मिलकर 2 करोड़ की मांग की थी. जब पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी तो तब कोर्ट में गुहार लगानी पड़ी. अब कोर्ट ने मामला दर्ज कर जांच का आदेश दिया है.इधर, नरेंद्र मेहता का कहना है कि मैंने त्रिवेदी के दूसरे अवैध निर्माण का विरोध किया था इसलिए झूठा आरोप लगाया गया है. मामला सालभर पुराना है और स्थानीय पुलिस ने जाँच में कुछ भी ठोस नहीं पाया था. पुलिस मामले में क्लोजर रिपोर्ट भी दे चुकी है. मेहता के मुताबकि, अब त्रिवेदी ने अदालत के जरिये फिर से मामले की जांच का आदेश लिया है. इसलिए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मीरा भायंदर, बीजेपी, नरेंद्र मेहता, जबरन वसूली, Maharashtra, FIR Against BJP Leader, Narendra Mehta
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com