कथित छेड़छाड़ के मामले में कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए : कोर्ट

कथित छेड़छाड़ के मामले में कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए : कोर्ट

कुमार विश्वास (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख नेता कुमार विश्वास मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दिल्‍ली के एक कोर्ट ने पार्टी की कार्यकर्ता के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश पुलिस को दिया है। दूसरी ओर, विश्वास ने कुछ भी 'गलत' करने से इनकार किया है।
 
पुलिस ने हाल ही में कोर्ट में कहा था कि शुरुआती जांच में कवि कम राजनेता कुमार विश्वास के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले है। गौरतलब है कि एक महिला कार्यकर्ता ने वर्ष 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान विश्वास पर विभिन्‍न शहरों में उसके साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। छेड़छाड़ के आरोप लगाने के पहले मई 2015 में इस महिला ने दिल्‍ली महिला आयोग से विश्वास को यह आदेश देने का आग्रह किया था कि कुमार विश्वास सार्वजनिक रूप से उसके साथ अफेयर नहीं होने का खंडन करें। इस महिला का कहना है कि विश्‍वास ने इससे इनकार कर दिया था। इस महिला के अनुसार, विश्वास के इनकार के बाद सोशल मीडिया में उनके 'अफेयर' को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है जिसमें उसकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com