विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2020

पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी के नजदीक भीषण आग, इलाके में हड़कंप

पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी विशेश्वरगंज के समीप रुई की दुकान में भीषण आग लग गई. शुक्रवार को हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. इलाकाई लोग दुकानों से बाहर भागने लगे.

पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी के नजदीक भीषण आग, इलाके में हड़कंप
वाराणसी में गल्ला मंडी के निकट रुई की दुकानों में आग. (प्रतीकात्मक फोटो)
वाराणसी:

पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी विशेश्वरगंज के समीप रुई की दुकान में भीषण आग लग गई. शुक्रवार को हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. इलाकाई लोग दुकानों से बाहर भागने लगे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान से धू-धू कर आग इस कदर निकल रही थी कि दुकानों के बाहर देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों के मुताबिक जब दुकान में रखे रुई के बोरों में आग लगी तब दुकान के लोगों ने रुई के बोरों को दुकान के बाहर फेंकना शुरू किया. सड़क पर फैले रुई के बोरों से निकलने वाली आग के कारण सड़क पर आग फ़ैल गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फ़िलहाल इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: