विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2016

पंजाब के फिरोजपुर से 133 पैकेट हेरोईन बरामद, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत 40 करोड़ रुपये

पंजाब के फिरोजपुर से 133 पैकेट हेरोईन बरामद, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत 40 करोड़ रुपये
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
जालंधर: पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों और पाकिस्तानी तस्करों के बीच गोलीबारी के बाद शनिवार सुबह तलाशी के दौरान 133 पैकेट हेरोईन बरामद की गई. बरामद नशीले पदार्थ का कुल वजन आठ किलोग्राम है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 40 करोड़ रुपये आंकी गई है.

सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक सह वरिष्ठ जनसंपर्क पदाधिकारी आर एस कटारिया ने यहां बयान जारी कर बताया कि फिरोजपुर सेक्टर के डीटी मल सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने आज तड़के पाकिस्तानी तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी. इसके बाद जवानों ने उन्हें ललकारा इस पर तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों की जवाबी कार्रवाई में तस्कर भाग गए.

उन्होंने बताया कि सुबह जब मौके की तलाशी ली गई तो वहां से जवानों ने 131 छोटे पैकेट और दो बड़े पैकेट बरामद किए. पैकेटों में से नशीला पदार्थ हेरोईन निकला. दोनों बड़े पैकेटों का वजन एक-एक किलोग्राम है. बरामद नशीले पदार्थ का कुल वजन आठ किलोग्राम है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 40 करोड़ रुपये आंकी गई है.

अधिकारी ने बताया कि पाक सीमा पर पंजाब में इस साल अबतक 214 किलोग्राम से अधिक हरोईन की बरामदगी की जा चुकी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में की कटौती, जानिए अमेरिका सहित भारत पर क्या पड़ेगा असर?
पंजाब के फिरोजपुर से 133 पैकेट हेरोईन बरामद, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत 40 करोड़ रुपये
'हमारी सरकार बनी तो एक घंटे में खत्म करेंगे शराबबंदी...' : प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान
Next Article
'हमारी सरकार बनी तो एक घंटे में खत्म करेंगे शराबबंदी...' : प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com