विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

पाकिस्तान के हिन्दुओं के लिए भारतीय नागरिकता के पंजीयन शुल्क में कमी

पाकिस्तान के हिन्दुओं के लिए भारतीय नागरिकता के पंजीयन शुल्क में कमी
पाकिस्तान में होली मनाते हिंदू परिवार के लोग... (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जोधपुर: पाकिस्तान समेत तीन पड़ोसी देशों में रहने वाले हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लिए पंजीयन शुल्क में भारी कमी करते हुए इसे 15,000 रुपये से घटाकर 100 रुपये कर दिया गया है.

गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक राजपत्र अधिसूचना में कहा गया है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से ताल्लुक रखने वाले और भारत में लंबी अवधि के वीजा पर रहने वाले हिन्दू, सिख, बुद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों पर यह नया नियम लागू होगा.

हालांकि इन तीन देशों के अलावा किसी और देश के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भारत में पंजीयन के लिए 10,000 रुपये देना होगा और अगर किसी दूसरे स्थान से वह पंजीयन कराते हैं तो उन्हें 15,000 रुपये देना होगा.

नागरिकता नियम 2009 के विभिन्न प्रावधानों में संशोधन के जरिये ये परिवर्तन किये गये हैं. नये नियमों के अनुसार पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य कलेक्टर, उपायुक्त या जिला मजिस्ट्रेट की गैर-मौजूदगी में उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट के समक्ष भी भारतीय नागरिक के रूप में सत्य निष्ठा की शपथ ले सकेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, हिंदू, भारतीय नागरिकता, पंजीयन शुल्क, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, Pakistan, Hindu, Indian Citizenship, Bangladesh, Afghanistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com