विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2012

दिल्ली : नाले में कूदा 14 साल का बच्चा, मशक्कत से निकाला गया

नई दिल्ली: दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक 14 साल का बच्चा पुलिस के डर से नाले में कूद गया। उसके नाले में कूदते ही लोगों ने फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने जब 5 फुट गहरे नाले में सर्च लाइट मारी तो बच्चा कहीं नहीं दिख रहा था।

दरअसल, वह नाले में करीब 15 मीटर आगे निकल गया था। पुलिस और दमकल विभाग ने नाले के फुटपाथ को तोड़ना शुरू किया अचानक बच्चे का हाथ दिखा। हाथ दिखते ही यह बच्चा आगे भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसका हाथ पकड़ लिया। एक तरफ पुलिसकर्मी उसका हाथ पकड़े थे तो दूसरी तरफ फुटपाथ को तोड़ने काम शुरू था। आखिरकार करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को निकाल लिया गया। फिर उसे फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवानों ने अपने हाथों से नहलाया। यह बच्चा अब ठीक है।

कहा जा रहा है कि यह बच्चा नशे का आदी है और छोटी-मोटी चोरियां करता है। हो सकता है कि यह नशे की हालत में पुलिस को देखकर कूद गया हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi News, Boy Jumps In Nullah, दिल्ली की खबरें, लड़का नाले में कूदा, Delhi Boy Jumps In Nullah, दिल्ली का लड़का नाले में कूदा, Fear Of Police : Boy Jumps In Nullah