विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2017

आईएस के चंगुल से छुड़ाए गए फादर टॉम, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे ये सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि फादर टॉम उझुन्नैल को मुक्त करा लिया गया है.'

आईएस के चंगुल से छुड़ाए गए फादर टॉम, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी
केरल के फादर टॉम उझुन्नैल को इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बंधक बना लिया था.
नई दिल्ली: केरल के फादर टॉम उझुन्नैल ने पोप फ्रांसिस को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल से छुड़ा लिया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे ये सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि फादर टॉम उझुन्नैल को मुक्त करा लिया गया है.' पिछले साल मार्च में यमन में आईएस ने अगवा किए गए केरल के फादर टॉम उझुन्नैल ने पोप फ्रांसिस और भारत सरकार से उनकी रिहाई के लिए एक भावुक अपील की थी. क्रिसमस से एक दिन बाद आए एक वीडियो संदेश में बेहद घबराए हुए नजर आए थे. फादर ने वीडियो में कहा था कि आतंकवादियों से उनकी जान बचाई जाए. वे भारतीय हैं इसलिए ईसाई संसार उनको नजरअंदाज कर रहा है. यदि वह यूरोपीय होते तो उनके मामले को गंभीरता से लिया जाता.

वीडियो: भारत के दो ईसाई धर्मगुरु बने संत

फादर टॉम ने कहा है कि प्रिय फादर पोप फ्रांसिस एक पिता की तरह मेरे जीवन की रक्षा कीजिए. मैं हताश हूं और मेरा स्वास्थ्य गिर रहा है. फादर टॉम को यमन के एडन शहर से इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने अगवा कर लिया था.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: