विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2012

बाप ने डेढ़ साल की बच्ची को छत से फेंका

बाप ने डेढ़ साल की बच्ची को छत से फेंका
धारवाड़ (कर्नाटक): कर्नाटक के धारवाड़ में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक पिता ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को कथित तौर पर एक इमारत की छत से नीचे गिरा दिया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक वाईएस रविकुमार ने कहा कि रमेश नामक यह शख्स जन्म से ही बच्ची को प्रताड़ित करता था और उसकी जान लेने का प्रयास करता था। वह बेटा चाहता था। पुलिस ने कहा कि उसने बच्ची को कथित रूप से सिगरेट से भी जलाया, लेकिन उसकी पत्नी भी इसका विरोध करने का साहस नहीं जुटा सकी।

बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों की सूचना पर गिरफ्तार किए गए पिता को एक स्थानीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बच्ची को छत से फेंका, बाप ने बेटी को फेंका, धारवाड़, Child Thrown From Building, Baby Girl Thrown, Dharwad