 
                                            प्रतीकात्मक चित्र
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                यमुनानगर (हरियाणा): 
                                        यमुनानगर जिले के हमीदा इलाके में अपनी पत्नी के साथ विवाद के बाद एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने तीन बच्चों पर केरोसिन छिड़क कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में छह साल की माही और चार साल की जिया करीब 40-50 फीसदी झुलस गई, जबकि बेटा पांच फीसदी झुलस गया।
उन्होंने बताया कि लड़कियों को चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह कुछ बात को लेकर बच्चों के पिता की अपने पत्नी से पहले तीखी बहस हुई, जिसके बाद यह घटना हुई।
डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया कि इस शख्स की पत्नी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 307 के तहत उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।
                                                                        
                                    
                                उन्होंने बताया कि लड़कियों को चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह कुछ बात को लेकर बच्चों के पिता की अपने पत्नी से पहले तीखी बहस हुई, जिसके बाद यह घटना हुई।
डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया कि इस शख्स की पत्नी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 307 के तहत उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
