
बेरहम पिता वीडियो में बच्चे को पीटता, उठाकर पटकता और पैर से कुचलता हुआ दिखाई देता है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
10 साल के बेटे की झूठ बोलने की आदत छुड़ाना चाहता था पिता
पिटाई करते हुए वीडियो बनाया ताकि बच्चे को झूठ बोलने पर दिखा सके
मोबाइल सुधारने वाले ने वीडियो देखकर इस घटना की जानकारी एक एनजीओ को दी
पीछे से एक महिला की आवाज़ आती है कि "कोई भी बच्चा इस तरह झूठ नही बोलता." अब पिता अपने बेटे को चौकी से उठाकर जमीन पर पटक देता है. महिला की आवाज़ फिर आती है " ये क्या कर रहे हो, रुको.'' लेकिन पिता मानने को तैयार नहीं. वह उसको लातें मारते हुए कहता है कि "कितनी बार कहा कि झूठ मत बोलो..." और बेटा चिल्लाता है "अब कभी नही बोलूंगा." दो मिनट नौ सेकंड का वीडियो यहीं पर खत्म जाता है.
यह भी पढ़ें : बेंगलुरु : यह हैं वे दो शख्स जो खोल रहे हैं वायरल वीडियो और तस्वीरों की पोल...
दरअसल बेंगलुरु के पश्चिमी इलाके केंगेरी में दिसंबर के तीसरे हफ्ते में हुई यह घटना तब सामने आई जब इस बच्चे की मां पुष्पा का मोबाइल खराब हो गया. वह उसे ठीक करवाने के लिए पास के मोबाइल शॉप पर गई जहां इसको ठीक करने वाले की नजर इस वीडियो पर पड़ी. उसने इस घटना की जानकारी एक एनजीओ को दी जिसने फौरन पुलिस को सारी दास्तान बताई.

बेंगलुरु पश्चिमी जिले के डीसीपी एमएन अनुचेथ ने बताया कि " हमने आज महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 82 के साथ-साथ आईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है."
VIDEO : हैवान मां-बाप की पिटाई से बच्ची की मौत
दरअसल इस लड़के के माता पिता उसके झूठ बोलने और बात नहीं मानने से काफी नाराज थे. महेंद्र ने अपनी पत्नी पुष्पा से यह वीडियो रिकॉर्ड करवाया था, यह कहते हुए कि दुबारा जब बेटा झूठ बोले तो उसे यह वीडियो दिखा देना.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं