देविंदर सहरावत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के विधायक देविंदर सहरावत के पिता का कहना है कि उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार है और कभी-कभी वह बहुत खतरनाक हो जाता है. मुझे जान से मारने की धमकी देता है. देवेंद्र सेहरावत का कहना है कि उनका पारिवारिक विवाद चल रहा है.
देविंदर सहरावत के पिता राम प्रकाश सहरावत ने कहा कि 'वो मुझे जान से मारने की धमकी देता है. मेरी प्रॉपर्टी जो मेरे चार बेटों में बंटनी है उसको कब्जाना चाहता है. उसने मुझसे तीन चुनावों में करोड़ों रुपया लिया जो वापस मांगने पर मुझे धमकाता है.'
राम प्रकाश सहरावत के मुताबिक, उन्होंने 8 फरवरी को सीएम केजरीवाल को चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने बताया था कि 'मैं आपसे निवेदन करता मेरी मदद कीजिए क्योंकि वह मानसिक रूप से बीमार है और कभी भी बहुत खतरनाक हो सकता है. वह घर में तांत्रिक क्रियाएं और काला जादू करता है. इसका दिल्ली के विमहन्स अस्पताल में दिमाग का इलाज भी चल चुका है.'
आप विधायक के पिता से जब पूछा गया कि आपके बेटे ने दो दिन पहले पार्टी नेताओं पर पंजाब में टिकट के बदले महिलाओं का शोषण करने का आरोप लगाया है इस बारे में उनका क्या मानना है तो वह बोले 'पार्टी और उसके बीच क्या हो रहा है इस पर मुझे कुछ नहीं कहना. यह पार्टी और वह जाने, मैं तो केवल वो बता रहा हूं जो मेरे साथ हुआ.'
आप विधायक कर्नल देविंदर सेहरावत ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ' दरअसल यह मेरा पारिवारिक विवाद है जो 6-8 महीने पुराना है. मैं तीन चुनाव लड़ा था जिसके लिए मुझे पार्टी ने एक पैसा नहीं दिया बल्कि मेरे परिवार ने मुझे कुछ पैसा दिया था. मेरी पुश्तैनी जायदाद में हिस्सा बनता है, पार्टीशन डीड हुई है जिसके हिसाब से हर महीने मेरा डेढ़ दो लाख रुपये किराया बनता है जो मैं नहीं ले रहा क्योंकि जो मैंने चुनाव के लिए पैसा लिया वह काटा जा रहा है.'
आप विधायक के मुताबिक उनका परिवार उनके खिलाफ है क्योंकि वे ईमानदार हैं. जबकि उनके भाई की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं हैं. उन्होंने कहा 'मैं दो कमरे के मकान में रहता हूं मेरे पिता को बुरा लगता है कि मैं तीन चुनाव लड़ चुका हूं और मैं कोई रिश्वत नहीं लेता. मेरा भाई इस विधानसभा क्षेत्र का मैनेजर बनना चाहता है. हमारे गांव में पंचायत हुई जिसमें लोगों ने कहा कि कर्नल साहब शरीफ और ईमानदार हैं और कोई पैसा नहीं लेते इनका परिवार पैसे लिवाना चाहता था लेकिन ये दो बसें लेकर दो कमरे के मकान में रहते हैं.'
आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडेय से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे अभी तक इसकी जानकारी नहीं है.' दो दिन पहले आप विधायक देविंदर सहरावत ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर कहा था कि आप नेता संजय सिंह और दुर्गेश पाठक पंजाब में क्या कर रहे हैं ये दिल्ली के विधायकों को नहीं पता. टिकट के बदले महिलाओं के शोषण की खबर मिल रही हैं.
देविंदर सहरावत के पिता राम प्रकाश सहरावत ने कहा कि 'वो मुझे जान से मारने की धमकी देता है. मेरी प्रॉपर्टी जो मेरे चार बेटों में बंटनी है उसको कब्जाना चाहता है. उसने मुझसे तीन चुनावों में करोड़ों रुपया लिया जो वापस मांगने पर मुझे धमकाता है.'
राम प्रकाश सहरावत के मुताबिक, उन्होंने 8 फरवरी को सीएम केजरीवाल को चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने बताया था कि 'मैं आपसे निवेदन करता मेरी मदद कीजिए क्योंकि वह मानसिक रूप से बीमार है और कभी भी बहुत खतरनाक हो सकता है. वह घर में तांत्रिक क्रियाएं और काला जादू करता है. इसका दिल्ली के विमहन्स अस्पताल में दिमाग का इलाज भी चल चुका है.'
आप विधायक के पिता से जब पूछा गया कि आपके बेटे ने दो दिन पहले पार्टी नेताओं पर पंजाब में टिकट के बदले महिलाओं का शोषण करने का आरोप लगाया है इस बारे में उनका क्या मानना है तो वह बोले 'पार्टी और उसके बीच क्या हो रहा है इस पर मुझे कुछ नहीं कहना. यह पार्टी और वह जाने, मैं तो केवल वो बता रहा हूं जो मेरे साथ हुआ.'
आप विधायक कर्नल देविंदर सेहरावत ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ' दरअसल यह मेरा पारिवारिक विवाद है जो 6-8 महीने पुराना है. मैं तीन चुनाव लड़ा था जिसके लिए मुझे पार्टी ने एक पैसा नहीं दिया बल्कि मेरे परिवार ने मुझे कुछ पैसा दिया था. मेरी पुश्तैनी जायदाद में हिस्सा बनता है, पार्टीशन डीड हुई है जिसके हिसाब से हर महीने मेरा डेढ़ दो लाख रुपये किराया बनता है जो मैं नहीं ले रहा क्योंकि जो मैंने चुनाव के लिए पैसा लिया वह काटा जा रहा है.'
आप विधायक के मुताबिक उनका परिवार उनके खिलाफ है क्योंकि वे ईमानदार हैं. जबकि उनके भाई की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं हैं. उन्होंने कहा 'मैं दो कमरे के मकान में रहता हूं मेरे पिता को बुरा लगता है कि मैं तीन चुनाव लड़ चुका हूं और मैं कोई रिश्वत नहीं लेता. मेरा भाई इस विधानसभा क्षेत्र का मैनेजर बनना चाहता है. हमारे गांव में पंचायत हुई जिसमें लोगों ने कहा कि कर्नल साहब शरीफ और ईमानदार हैं और कोई पैसा नहीं लेते इनका परिवार पैसे लिवाना चाहता था लेकिन ये दो बसें लेकर दो कमरे के मकान में रहते हैं.'
आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडेय से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे अभी तक इसकी जानकारी नहीं है.' दो दिन पहले आप विधायक देविंदर सहरावत ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर कहा था कि आप नेता संजय सिंह और दुर्गेश पाठक पंजाब में क्या कर रहे हैं ये दिल्ली के विधायकों को नहीं पता. टिकट के बदले महिलाओं के शोषण की खबर मिल रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं