विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

फतेहपुर : बच्ची को मेहंदी लगाने की दी सजा, ईंट से घिसकर हाथ पर किए घाव

फतेहपुर : बच्ची को मेहंदी लगाने की दी सजा, ईंट से घिसकर हाथ पर किए घाव
फेतहपुर: यूपी के फतेहपुर में एक निजी स्कूल में एक बच्ची के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। एक बच्ची ने रक्षाबंधन के मौक़े पर हाथों में मेहंदी लगा ली थी। इस पर स्कूल प्रशासन ने कड़ा ऐतराज़ जताया। पहले तो बच्ची को सभी के सामने खूब भला बुरा कहा गया, इसके बाद बच्ची को धूप में खड़ा कर दिया गया।

स्कूल के प्रिंसिपल इससे भी शांत नहीं हुए और उन्होंने ईंट से बच्ची के हाथ पर लगी मेहंदी को छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान बच्ची के हाथ में चोट लग गई।

बच्ची के परिवार को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने स्कूल में आकर जमकर हंगामा किया। स्कूल की दलील है कि उनके यहां इस तरह का चलन नहीं है और छात्रों को ऐसा कुछ भी करने की अनुमति नहीं है।

वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, फतेहपुर का स्कूल, बच्ची को मेहंदी लगाने की सजा, महेंदी लगाने की सजा, UP, Fatehpur School, Girl Tortured By Principal, UP Girl