गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) में राजपथ (Raj Path) पर निकाली जाने वाली झाकियों की तरह ही झांकी निकाली जाएगी. ट्रैक्टर रैली में अलग-अलग राज्यों के किसान ट्रैक्टर पर अपने-अपने राज्यों की झाकियां निकालेंगे. किसान नेता मंजीत सिंह रॉय ने एनडीटीवी को बताया कि 26 जनवरी की परेड के लिए किसान जोरशोर से तैयारियां कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रैली में सभी राज्यों की झांकिया होंगी.
राय ने बताया कि बड़ी संख्या में किसान और ट्रैक्टर दिल्ली की ओर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम मंच से ये अपील कर रहे हैं कि ट्रैक्टर रैली शांतिपूर्ण रहे. इसके लिए हम वॉलिंटियर्स भी लगायेंगे." उन्होंने कहा कि हमारे लोग वो रुट देखने गए हैं, जहां से रैली निकलनी है. राय ने कहा कि हम कृषि कानून रद्द करा कर ही जायेंगे.
उधर, दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत किसानों के विरोध-प्रदर्शन के समर्थन में महाराष्ट्र के नासिक से भी हजारों किसान ऑल इंडिया किसान सभा के नेतृत्व में मुंबई के आजाद मैदान की तरफ हाथों में झंडा बैनर लेकर मार्च कर रहे हैं. कासरा घाट से मुंबई के लिए किसानों ने गाड़ियों की यात्रा भी निकाली है. मुंबई के आजाद मैदान में सोमवार को किसानों की एक बड़ी रैली बुलाई गई है. इसमें शरद पवार भी शिरकत करने वाले हैं.
दिल्ली में 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली निकालने पर दिल्ली पुलिस और किसानों में सहमति बन गयी है, सभी जगहों के रूट भी तय हो गए हैं. उधर दिल्ली पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर रैली को पूरी सुरक्षा दी जाएगी, क्योंकि पाकिस्तान के आतंकी गड़बड़ी फैलाने की फिराक में हैं.
किसान (Farmer) गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर दिल्ली (Delhi) में आ सकते हैं लेकिन गणतंत्र दिवस परेड को डिस्टर्ब नहीं होने देंगे. रैली पूरी शांतिपूर्ण होगी.
किसान (Farmer) गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर दिल्ली (Delhi) में आ सकते हैं लेकिन उन्हें गणतंत्र दिवस परेड को डिस्टर्ब करने की इजाजत नहीं होगी. दिल्ली पुलिस ने आज यह बात कही है. दिल्ली पुलिस के इंटेलिजेंस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पुलिस ट्रैक्टर रैली के मूवमेंट को सही तरीके से गाइड करेगी. यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.
3.30 बजे ट्रैक्टर रैली पर फिर से पुलिस अधिकारियों की एक अहम बैठक होगी.