विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2021

चक्का जाम से 'एकजुट' होंगे किसान, BKU नेता बोले- 'सरकार को दिखानी है ताकत'

भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के अध्यक्ष मंजीत सिंह राय ने कहा कि किसान 6 फरवरी को चक्का जाम के जरिए पूरे देश को दिखाना चाहते हैं कि किसान एकजुट होकर लड़ रहे हैं.

चक्का जाम से 'एकजुट' होंगे किसान, BKU नेता बोले- 'सरकार को दिखानी है ताकत'
6 फरवरी को किसान संगठन करेंगे चक्का जाम. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को 26 जनवरी की घटना के बाद एक अलग गति मिल गई है. दिल्ली-उत्तर प्रदेश के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान जुटे हुए हैं और प्रमुख किसान नेता राकेश टिकैत के आह्वान के बाद कई राज्यों से बड़ी संख्या में किसान जुट रहे हैं. ऐसे में किसान संगठनों ने 6 फरवरी को चक्का जाम करने का ऐलान किया है. किसान नेताओं की कोशिश है कि गणतंत्र दिवस को हिंसा की घटनाओं से धूमिल हुई आंदोलन की छवि को दोबारा मजबूत किया जाए.

बता दें कि इसी कोशिश के तहत संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 तारीख को चक्का जाम का ऐलान किया है. भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के अध्यक्ष मंजीत सिंह राय ने कहा कि 'हमने 6 तारीख़ को चक्का जाम का ऐलान किया है. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम रहेगा. हम इस चक्का जाम से दिखाना चाहते हैं कि पूरे देश के किसान एक हैं. पूरा देश किसानों के साथ हैं. हम सरकार को अपनी ताकत दिखानी है.' 

किसानों की बढ़ती तादाद को देखते हुए किसानों के प्रदर्शनस्थलों पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग के नए तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं. पुलिस ने यहां पर किसानों के ट्रक आने से रोकने के लिए रास्ते पर कीलें लगवानी और सीमेंट की बैरिकेडिंग लगवानी शुरू कर दी हैं. 

यह भी पढ़ें : तारबंदी vs रोटीबंदी: राकेश टिकैत ने सड़क पर बैठकर खाया खाना, सरकार को दिया यह संदेश...VIDEO

इसपर मंजीत सिंह राय ने सवाल पूछा कि क्या किसानों को ऐसा ट्रीटमेंट क्यों दिया जा रहा है, क्या वो दूसरे देश से आए हैं? उन्होंने कहा, 'हम क्या दूसरे देश से आए हैं? क्या हम चीन से आए हैं, क्या हम पाकिस्तान से आए हैं, जो हमें दिल्ली से अलग किया जा रहा है? यहां बिजली काटी जा रही है. पानी की समस्या हो रही है. सरकार ग़लत काम कर रही है.'

बता दें कि किसानों के धरनास्थलों पर कुछ दिनों बिजली-पानी की सप्लाई रोक दी गई थी, वहीं सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था को भी बंद कर दिया था. हालांकि, बाद में सप्लाई शुरू हो गई थी. 

दिल्ली बॉर्डर पर अंतरराष्ट्रीय सीमा जैसी सुरक्षा, कटीले तार से लेकर गहरी खाई तक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com