विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2020

किसानों के समर्थन में केजरीवाल की AAP रखेगी एक दिन का उपवास, कहा- PM और गृह मंत्री छोड़ें अहंकार

गोपाल राय ने कहा कि अगर ये किसान माओवादी, आतंकवादी हैं, तो विज्ञान भवन में सरकार वार्ता किनसे कर रही थी माओवादियों से आतंकवादियों से या खालिस्तानियों से वार्ता कर रहे थे.

किसानों के समर्थन में केजरीवाल की AAP रखेगी एक दिन का उपवास, कहा- PM और गृह मंत्री छोड़ें अहंकार
आम आदमी पार्टी सोमवार को एक दिन का उपवास रखेगी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) ने किसानों के सोमवार को होने वाले एक दिन के उपवास को समर्थन दिया. सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी एक दिन का उपवास रखेंगे. आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 11 किसानों की जान जा चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार, भाजपा के नेता, मंत्री अहंकार में चूर हैं. सरकार सोचती है कि वे आंदोलन को तोड़ देंगे, बदनाम कर देंगे और किसान घर चले जाएंगे लेकिन सरकार गलतफहमी में है. 

राय ने कहा, "प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, कृषि मंत्री को अहंकार छोड़ना चाहिए. किसानों ने कल सामुहिक उपवास का ऐलान किया है, उनके समर्थन में कल देशभर में AAP के कार्यकर्ता बिना झंडा-टोपी के उपवास करेंगे. कल सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ITO पार्टी ऑफिस पर उपवास किया जाएगा. AAP हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है. पार्टी के विधायकों, कार्यकर्ताओं द्वारा सेवादारी का काम जारी रहेगा."

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बनारस में नहीं, फिक्की के अधिवेशन में उद्योगपतियों के साथ वार्ता में नहीं, किसानों से सीधे वार्ता करें. छह राउंड की वार्ता हुई किसानों ने मंत्रियों के समझाया, सरकार ने भी प्रेजेंटेशन दिया, सरकार ने माना कि कृषि बिल में कमियां हैं जब खुद मान रहे हैं कि कमियां हैं तो इसे वापस लेने की जिम्मेदारी केंद्र की बनती है.

गोपाल राय ने कहा कि अगर ये किसान माओवादी, आतंकवादी हैं, तो विज्ञान भवन में सरकार वार्ता किनसे कर रही थी माओवादियों से आतंकवादियों से या खालिस्तानियों से वार्ता कर रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com