विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2020

मध्यप्रदेश में बीमे की रकम प्राप्त करने के लिए बैंक के लाइन में खड़े किसान की मौत

मध्यप्रदेश में आगर मालवा में बैंक की लाइन में ही दिल का दौरा पड़ने से एक किसान की मौत हो गई. साथ में आए किसानों का आरोप है कि किसान बीमे की रकम के लिये 3-4 दिन से बैंक के चक्कर काट रहा था.

मध्यप्रदेश में बीमे की रकम प्राप्त करने के लिए बैंक के लाइन में खड़े किसान की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
भोपाल:

मध्यप्रदेश में आगर मालवा में बैंक की लाइन में ही दिल का दौरा पड़ने से एक किसान की मौत हो गई. साथ में आए किसानों का आरोप है कि किसान बीमे की रकम के लिये 3-4 दिन से बैंक के चक्कर काट रहा था. जब किसान को बीमा राशि का चेक दिया गया उसी वक्त वो जमीन पर गिर गया और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में 40 साल के पीरूलाल बीमा राशि के चेक के लिए कतार में खड़े थे, आरोप है कि लाइन में काफी देर तक भूखा-प्यासा खड़े-खड़े वो परेशान हो रहा था.

किसान का काफी देर में नंबर आया और वो काउंटर पर पहुंच गया. जैसे ही उसे 9 हजार रुपए का चेक दिया गया, वो वहीं बेहोश हो गया. उसके हाथ में चेक था, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.किसान की मौत हो जाने पर बैंक में ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया.

VIDEO: मध्यप्रदेश में खराब चावल बांटने के मामले में PMO ने लिया संज्ञान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: