संसद का शीतकालीन सत्र गर्म सियासी माहौल के बीच आज से शुरू होने जा रहा है. मोदी सरकार की ओर से आज लोकसभा में तीन विवादित कृषि क़ानून की वापसी का बिल पेस किया जाएगा. इससे पहले विपक्ष ने इस बिल पर चर्चा की मांग की है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि जितना इन कानूनों को पास करना अलोकतांत्रिक था, उससे ज्यादा इनके वापसी का तरीका है.
सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मोदी सरकार बिना किसी बहस के आज संसद में 3 कृषि कानूनों को निरस्त करने वाले विधेयक को पेश करना चाहती है. 16 महीने पहले कानूनों का पारित होना अलोकतांत्रिक था. वापसी का तरीका तो और भी ज्यादा है. विपक्ष वापसी से पहले चर्चा की मांग करता है.'
Modi Sarkar wants to push through the 3 farm laws repeal Bill today in Parliament WITHOUT any debate. The passage of the laws 16 months ago was most undemocratic. The manner of repeal is even more so. The Opposition demands a discussion before repeal.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 29, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आज संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगाना है.'
आज संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगाना है।#MSP #FarmLaws
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 29, 2021
संसद में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों ने एक बैठक की. हालांकि, विपक्षी दलों की बैठक में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने हिस्सा नहीं लिया है. इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, अधीर रंजन चौधरी, मनोज झा, एनसीपी की वंदना चव्हाण और डीएमके के टीआर बालू समेत कई नेता पहुंचे हैं.
Delhi | Opposition parties meeting called by Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge underway in Parliament premises pic.twitter.com/bDU7ginUv6
— ANI (@ANI) November 29, 2021
कृषि कानून वापसी के अलावा इस सत्र में सरकार 36 बिल लेकर आ रही है. शीत सत्र के पहले दिन किसानों के लिए एमएसपी और बिजली के बिल से संबंधित चर्चा के आसार हैं. साथ ही विपक्ष कोविड से मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवज़े का मुद्दा भी उठा सकती है. विपक्ष की कोशिश एकजुट होकर पेगासस, सीमा पर चीन की आक्रमकता और पेट्रोल-डीज़ल समेत ईंधन की बढ़ती क़ीमत पर भी सरकार को घेरने की होगी.
संसद का शीतकालीन सत्र आज से, तीनों कृषि कानूनों की वापसी को लेकर पेश किया जाएगा बिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं