विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2015

मूंगफली के दानों से नकली पिस्ता और बादाम की कतरन बनाने के कारखाने का भंडाफोड़

मूंगफली के दानों से नकली पिस्ता और बादाम की कतरन बनाने के कारखाने का भंडाफोड़
प्रतीकात्मक चित्र
इंदौर: मूंगफली के दानों से नकली पिस्ता और बादाम की कतरन बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए नगर निगम ने इंदौर में इस इकाई से करीब छह क्विंटल कच्चा माल बरामद किया। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी राजेंद्र राठौर ने संवाददाताओं को बताया कि राजनगर क्षेत्र में एक मकान पर मारे गए छापे में नकली सूखे मेवे बनाने के कारखाने का खुलासा हुआ।

राठौर ने बताया कि कारखाने में किशन नाम का युवक मूंगफली के दानों से नकली पिस्ता और बादाम की कतरन बनाता मिला। पूछताछ में इस युवक ने बताया कि कारखाने में मूंगफली के दानों को पहले मशीन से खास तरह से काटा जाता था। फिर इन दानों को रंगकर इन्हें पिस्ता और बादाम की कतरन की शक्ल दी जाती थी।

उन्होंने बताया, 'कारखाने में नकली पिस्ता और बादाम की कतरन इतनी सफाई से तैयार की जाती थी कि आम ग्राहकों के लिए पहली निगाह में इस फर्जीवाड़े को पकड़ना बेहद मुश्किल है।' राठौर ने बताया कि शुरुआती पड़ताल में सुराग मिले हैं कि नकली पिस्ता और बादाम की कतरन को मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे पड़ोसी राज्यों में भी भेजा जाता था। नकली सूखे मेवे बनाने के कारखाने को सील कर दिया गया है। मामले में उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नकली मेवा, ड्राई फ्रूट्स, मूंगफली, बादाम, पिस्ता, इंदौर, Dry Fruits, Peanut, Almond, Indore