विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

डीडीसीए ने कहा, टीम चयन में गड़बड़ी होती तो कोहली आज कप्तान नहीं होते, केजरीवाल पर करेंगे केस

डीडीसीए ने कहा, टीम चयन में गड़बड़ी होती तो कोहली आज कप्तान नहीं होते, केजरीवाल पर करेंगे केस
मीडियाकर्मियों से बात करते चेतन चौहान
नई दिल्ली: डीडीसीए ने टीम चयन में गड़बड़ियों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ मानहानि का केस करेगा। डीडीसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा कि सारे आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार के आरोप सही होते, तो विराट कोहली आज कप्तान नहीं होते।

(पढ़ें - टीम चयन के लिए DDCA अधिकारी ने रात में महिला को घर आने को कहा था : केजरीवाल)

चौहान ने कहा कि तीन एजेंसियां पहले ही डीडीसीए के खिलाफ मामलों की जांच कर रही है और 'आप' सरकार ने जो नई जांच समिति बिठाई है, उसकी कोई जरूरत नहीं है। इससे पहले, सुबह में बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने जहां बीसीसीआई और डीडीसीए में नॉमिनेट कांग्रेस नेताओं पर सीधे हमला बोला, वहीं आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर अरुण जेटली को निशाने पर लिया। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि जेटली भ्रष्टाचार को छुपाने में जुटे हुए थे।

(पढ़ें : 'आप' ने दिखाई अरुण जेटली की दो चिट्ठियां, फ्रॉड केस को बंद करने का जिक्र)

पार्टी ने दावा किया कि अरुण जेटली ने 2011 और 2012 में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को चिट्ठियां लिखीं और डीडीसीए में भ्रष्टाचार के एक मामले में जारी जांच बंद करने के लिए कहा। आम आदमी पार्टी ने जेटली से 5 सवाल पूछे -
1. क्या यह सही नहीं है कि आपने दिल्ली पुलिस पर दबाव बनाने के लिए राज्यसभा के विपक्ष के नेता के पद का दुरुपयोग किया?
2. क्या आप इस बात से इनकार कर सकते हैं कि आपने जो किया वो पुलिस की जांच में बाधा डालना है?
3. आप किस आधार पर इस नतीजे पर पहुंचे कि सिंडिकेट बैंक से जुड़ी शिकायतों का कोई आधार नहीं था?
4. क्या आपके लिए पद पर बने रहना उचित होगा, ख़ासकर जब दिल्ली पुलिस सीधे केंद्र सरकार को रिपोर्ट करती है?
5. जांच को भटकाने की कोशिश में आपका क्या हित है और अगले AGM में क्या आपने इसकी जानकारी दी थी?

वहीं बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि किसी भी जांच रिपोर्ट में जेटली का नाम नहीं आया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीडीसीए, अरविंद केजरीवाल, अरुण जेटली, आम आदमी पार्टी, चेतन चौहान, DDCA, Arvind Kejriwal, Arun Jaitley, Aam Aadmi Party, Chetan Chauhan