यह ख़बर 05 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

तिहाड़ से संचालित फिरौती रैकेट का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

खास बातें

  • विशेष प्रकोष्ठ के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने कहा, ‘एसीपी वेद प्रकाश की निगरानी में इंस्पेक्टर ब्रह्मजीत सिंह के नेतृत्व में विशेष प्रकोष्ठ के एक दल ने तिहाड़ जेल से संचालित एक फिरौती गिरोह के खिलाफ छापा मारा। अपराध में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने सात लोगों को गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल से चलाए जा रहे एक फिरौती रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।

विशेष प्रकोष्ठ के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने कहा, ‘एसीपी वेद प्रकाश की निगरानी में इंस्पेक्टर ब्रह्मजीत सिंह के नेतृत्व में विशेष प्रकोष्ठ के एक दल ने तिहाड़ जेल से संचालित एक फिरौती गिरोह के खिलाफ छापा मारा। अपराध में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यादव ने बताया, ‘उन लोगों ने बवाना, दिल्ली में एक व्यापारी से 50 लाख रुपये की वसूली करने की साजिश रची थी।’