पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पुलिस द्वारा जब्त किये पटाखों को निष्क्रिय करने के दौरान गंगा किनारे जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि नदी के दूसरे किनारे पर हुगली जिले में चिनसुरा में घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह धमाका जिले के नैहाटी कस्बे में तब हुआ जब पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में जब्त किये गए अवैध पटाखों को निष्क्रिय करने का काम चल रहा था. धमाका इतना जबर्दस्त था कि नैहाटी के रामघाट इलाके में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा तो नदी के दूसरी तरफ हुगली जिले के चिनसुरा में घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए.
बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के उपायुक्त (मुख्यालय) ध्रुवज्योति डे ने कहा कि विस्फोट के बाद प्रशासन का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियों में आग लगा दी और इलाके की कुछ सड़कों पर भी जाम लगाया. उन्होंने कहा कि इस दौरान नैहाटी पुलिस थाने के दो कर्मचारी घायल भी हो गए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं