विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के बार में गांधी जयंती को परोसी गई शराब, सरकार ने किया सील

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के बार में गांधी जयंती को परोसी गई शराब, सरकार ने किया सील
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: फिरोजशाह कोटला स्टेडियम परिसर में स्थित दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के रेस्टो बार को सरकारी नियमों के उल्लंघन के आरोप में आज दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने सील कर दिया।

'आउटस्विंगर' नाम के इस बार में दो अक्तूबर 2013 को शराब परोसी गई थी, जबकि गांधी जयंती होने के कारण उस दिन शराब की बिक्री निषिद्ध है।

डीडीसीए अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने शराब परोसी, क्योंकि उस समय चैम्पियंस लीग के मैच चल रहे थे। आबकारी विभाग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया, 'हमने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उनके जवाब से हम संतुष्ट नहीं थे। मामले की जांच की गई और डीडीसीए को सरकारी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। हमने 10 सितंबर को डीडीसीए को नोटिस दिया था कि उनका बार सील कर दिया जाएगा और आज हमने बार सील कर दिया।' डीडीसीए अध्यक्ष स्नेह बंसल ने बार सील किए जाने की पुष्टि की, लेकिन आगे टिप्पणी से इनकार कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, डीडीसीए, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम बार, बार सील, दिल्‍ली सरकार, आबकारी विभाग, DDCA, Resto Bar, Delhi Government, Excise Department, Feroz Shah Kotla Stadium, Feroz Shah Kotla Stadium Bar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com