रायपुरवा पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की, तो पता चला कि वह बास्केटबॉल का पूर्व खिलाड़ी है और कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है। उसके पास से पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक, लूटी गई दो सोने की चेन और एक किलो चरस बरामद की है।
एसपी ईस्ट राहुल चौधरी के मुताबिक, बुधवार को नियमित जांच के दौरान कारवालोनगर में बाइक से जा रहे दो युवकों को पुलिस ने तलाशी के लिए रोकना चाहा, लेकिन वे नहीं रुके, जिसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। एक युवक भाग गया, लेकिन बाइक चलाने वाला पकड़ा गया।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह बास्केटबॉल का खिलाड़ी है और कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है। उसका नाम अजय सिंह उर्फ लकी ठाकुर है। उसने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ लूटपाट करता था। पुलिस उसके दोस्तों की तलाश कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं