यह ख़बर 12 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कैंपा कोला सोसायटी के लोगों को आज शाम तक खाली करने हैं फ्लैट

मुंबई:

मुंबई के वर्ली इलाके की कैंपा कोला सोसायटी में रहने वाले 146 परिवारों से उनका आशियाना आज छिनने जा रहा है। घर खाली करने के लिए मिली मोहलत आज शाम 5 बजे खत्म हो रही है।

सोसायटी के लोगों को सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिलने के बाद बीएमसी ने सोमवार को आखिरी नोटिस जारी करते हुए कैंपा कोला सोसायटी में रहने वाले लोगों को आज शाम 5 बजे तक मकान खाली करने का नोटिस दिया है।

अवैध बताए इन 102 फ्लैट्स को गिराया जाना है। इन 102 फ्लैट्स में 146 परिवार रहते हैं। लोगों ने अब सामान समेटना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने सोसायटी के भीतर ही टेंट लगवा लिए हैं। उनका कहना है कि वह अपने घरों को छोड़कर नहीं जाएंगे हालांकि कुछ बड़ी हस्तियां जरूर सोसायटी वालों के साथ खड़ीं नजर आईं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने भी सोसायटी के खिलाफ अन्याय होने की बात कही। वहीं एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी लोगों का समर्थन किया।