कश्मीरी पंडितों के एक संगठन ने घाटी से पंडितों के विस्थापित होने के कारणों की जांच के लिए ‘जांच आयोग’ के गठन की मांग करते हुए शनिवार को कहा कि कश्मीर में उनकी वापसी के लिए हालात अनुकूल नहीं है।
पनून कश्मीर के अध्यक्ष अश्वनी कुमार च्रुंगू ने कहा, ‘कश्मीर घाटी से हमें जबरन विस्थापित किए जाने के कारण की जांच के लिए जांच आयोग का गठन होना चाहिए। हमें अपने पुश्तैनी स्थान से निकाला गया, समुदाय के खिलाफ नरसंहार को उकसाया गया।’
कश्मीरी पंडितों के लिए समग्र टाउनशिप बनाने से जुड़े केंद्र के कदम का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि यह फैसला एकतरफा था और इसको लेकर समुदाय के सदस्यों से मशविरा नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि इस मामले पर अलगाववादियों की ओर से विरोध किए जाने से उनका असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं