विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2017

आजमगढ़ : पटरी से उतरा तमसा पैसेंजर ट्रेन का इंजन, टला बड़ा हादसा

आजमगढ़ से चलकर वाराणसी जाने वाली तमसा पैसेन्जर ट्रेन का इंजन शुक्रवार को पटरी से उतर गया.

आजमगढ़ : पटरी से उतरा तमसा पैसेंजर ट्रेन का इंजन, टला बड़ा हादसा
प्रतीकात्मक तस्वीर
आजमगढ़: एक बार फिर से ट्रेन के बेपटरी होने का मामला सामने आया है. आजमगढ़ से चलकर वाराणसी जाने वाली तमसा पैसेन्जर ट्रेन का इंजन शुक्रवार को पटरी से उतर गया. उस समय ट्रेन खाली थी और कई घंटों की मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर चढ़ाया गया. स्टेशन प्रबन्धक बाबूराम ने यहां बताया कि तमसा पैसेन्जर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से सुबह पांच बजे वाराणसी सिटी के लिए रवाना होती है.

यह भी पढ़ें - चित्रकूट ट्रेन हादसा : इसलिए बेपटरी हुई वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस

भोर करीब साढ़े चार बजे ट्रेन को यार्ड से प्लेटफार्म पर लाया जा रहा था. इसी दौरान मूसेपुर रेलवे क्रॉसिंग गेट नम्बर 28 के पास उसका इंजन पटरी से उतर गया. उन्होंने बताया कि इंजन पर सवार चालक तथा अन्य स्टाफकर्मी बाल बाल बच गए. दुर्घटना के बाद रेलवे पुलिस तथा अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे और इंजन को पटरी पर लाने की कवायद शुरू की गयी. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर लाया जा सका और करीब 9 बजे ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना की गई.

VIDEO: यूपी में फिर बेपटरी हुई ट्रेन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com