विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2016

दिल्ली में केंद्र सरकार के कार्यालयों में गुरूवार को रहेगी 'ईद की छुट्टी'...

दिल्ली में केंद्र सरकार के कार्यालयों में गुरूवार को रहेगी 'ईद की छुट्टी'...
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी किया गया आदेश।
केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों में 7 जुलाई को रहेगी ईद की छुट्टी।
पहले छह जुलाई की छुट्टी अधिसूचित की गई थी।
नई दिल्‍ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों में सात जुलाई को ईद उल फितर के त्‍यौहार के मद्देनजर छुट्टी रहेगी।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से आज जारी एक आदेश में कहा गया कि दिल्ली में ईद उल फितर का त्यौहार गुरूवार को मनाया जाएगा। तदनुसार पहले अधिसूचित छह जुलाई की छुट्टी दिल्ली या नई दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के सभी प्रशासनिक कार्यालयों में सात जुलाई को करने का निर्णय किया गया है।

इसमें कहा गया है कि दिल्ली के बाहर के कार्यालय कर्मचारी समन्वय समिति या कार्यालय प्रमुख (जहां ऐसी समितियां मौजूद नहीं हैं) छुट्टी की तिथि का निर्णय संबंधित राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप करेंगे।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्र सरकार, केंद्रीय कर्मचारी, ईद, अवकाश, ईद-उल-फितर 2016, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, Central Government, Central Govt Employees, Holiday, Eid Ul Fitr 2016, Department Of Personnel And Training (DoPT)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com