विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2012

यूपी : SC छात्रों की छात्रवृत्ति का घोटाला सामने आया

उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि राज्य में अनुसूचित जाति की विद्यार्थियों का फर्जी प्रवेश दिखाकर सैकड़ों करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।

राज्य विधानसभा में भाजपा के श्यामदेव राय चौधरी के प्रश्न के लिखित उत्तर में समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा है कि प्रदेश में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों का फर्जी प्रवेश दिखाकर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की आड़ में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं प्रकाश में आयी है।उन्होंने बताया है कि सरकार की तरफ से इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करायी जा रही है और जो दोषी पाये जायेंगे,उनके विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जायेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Educational Schemes In Uttar Pradesh, शिक्षा में घोटाला, उत्तर प्रदेश में शिक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com