हवा हुआ केजरीवाल का वादा, एजुकेशन लोन स्कीम अभी तक नहीं हुई शुरू

हवा हुआ केजरीवाल का वादा, एजुकेशन लोन स्कीम अभी तक नहीं हुई शुरू

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने दो महीने पहले एक एजुकेशन लोन स्कीम की घोषणा की थी, जिसके मुताबिक दिल्ली में किसी भी छात्र को उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन लेना होगा तो उसके लोन की वापसी के लिए केजरीवाल सरकार गारंटी लेगी।

यह स्कीम आज भी हवा में है। इस साल जून की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने इस स्कीम की घोषणा की थी। दिल्ली सरकार ने फिर बैंकों को चिट्ठी लिखी, बैंकों की अब तक बैठक ही चल रही है, लेकिन सरकार का दावा था कि छात्रों को इसी सत्र से इस स्कीम के तहत लोन मिलना शुरू हो जाएगा।

हैरानी इस बात की है कि अब तो ज़्यादातर जगह एडमिशन हो चुके हैं और अभी भी कहा नहीं जा सकता कि यह स्कीम कब शुरू होगी। सवाल ये हैं कि दिल्ली सरकार ने इस साल बजट में जो 30 करोड़ रुपये इस गारंटी के नाम रखे थे, उसका क्या होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बिना किसी तैयारी के इस स्कीम की घोषणा कर देना और जब स्कीम लागू नहीं हुई और छात्रों को लोन नहीं मिला तो सारी ज़िम्मेदारी बैंकों पर डाल देना, क्या यह सिर्फ क्रेडिट लूटने की कवायद भर थी?