पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू की 472 करोड़ की संपत्ति ED ने की जब्‍त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू की 472 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्‍त कर ली है.

पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू की 472 करोड़ की संपत्ति ED ने की जब्‍त

पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू की 472 करोड़ की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय ने की जब्‍त (फाइल फोटो)

खास बातें

  • ऑस्ट्रेलिया के दो होटल्स और जमीनों को जब्त किया गया है
  • भंगू सिंह पर आरोप है कि उसने ये प्रॉपर्टी पौंजी स्कीम्‍स से इकट्ठा की है
  • भंगू ने लोगों से हजारों करोड़ रुपये इकट्ठा करके विदेशों में लगाया.
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू की 472 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्‍त कर ली है. 

सीबीआई ने 45,000 करोड़ के घोटाले में पर्ल्स ग्रुप के चेयरमैन सहित चार को गिरफ्तार किया

ईडी ने भंगू सिंह की ये प्रॉपर्टी मनी लॉन्ड्रिग के मामले में जब्त की है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के दो होटल्स और जमीनों को जब्त किया गया है. भंगू सिंह पर आरोप है कि उसने ये प्रॉपर्टी पौंजी स्कीम्‍स से इकट्ठाकी है. भंगू ने लोगों से हजारों करोड़ रुपये इकट्ठा करके विदेशों में लगाया. 

इस मामले में सीबीआई पहले ही निर्मल सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. करीब एक हजार करोड़ की प्रापर्टी को पहले ही जब्‍त कर चुकी है. निर्मल सिंह के भारत में भी हजारों एकड़ जमीन और सौ से ज्यादा बैंक खाते सीज कर चुकी है. 

यह मामला देशभर में 5.5 करोड़ निवेशकों से करीब 45,000 करोड़ रुपये जुटाने का था. सीबीआई ने भंगू के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) तथा 420 (धोखाधड़ी) की धाराओं में मामला किया है. निवेशकों को भारी रिटर्न का लालच देकर उनसे धन जुटाया गया था.

VIDEO: मनी लॉन्डरिंग के मामले में कांग्रेस नेताओं का करीबी गिरफ्तार
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com