विज्ञापन
This Article is From May 08, 2018

प्रवर्तन निदेशालय ने पीएफआई के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया

केंद्रीय जांच एजेंसी ( सीबीआई ) ने एनआईए की एफआईआर और उसके बाद दायर आरोप पत्र के आधार पर धन शोधन निरोधक अधिनियम ( पीएमएलए ) के तहत मामला दर्ज किया है.

प्रवर्तन निदेशालय ने पीएफआई के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने आतंकी गतिविधियों और फंडिंग के कथित मामलों को लेकर केरल के कट्टरपंथी संगठन पीएफआई के खिलाफ मनी लांड्रिंग का आपराधिक मामला दर्ज किया है. यह कदम भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पार्टी कर्नाटक में सत्ता में आती है तो वह संगठन के खिलाफ प्रतिबंध की अनुशंसा करेंगे. संगठन कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी अपनी गतिविधियां संचालित करता है.

यह भी पढ़ें: ईडी ने 621 करोड़ रुपये के यूको बैंक ऋण घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग मामला दर्ज किया

केंद्रीय जांच एजेंसी ( सीबीआई ) ने एनआईए की एफआईआर और उसके बाद दायर आरोप पत्र के आधार पर धन शोधन निरोधक अधिनियम ( पीएमएलए ) के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( पीएफआई ) के खिलाफ आतंकी फंडिंग और इन फंड के इस्तेमाल से संभावित रूप से संपत्ति के निर्माण से जुड़े मामलों की जांच करेगी. (इनपुट भाषा से)  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com