विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2020

जम्मू-कश्मीर में 5.8 की तीव्रता के भूकंप के झटके, तीन दिन में तीसरी बार आया भूकंप

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केन्द्र शासित क्षेत्र में तीन दिन में ये तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर में 5.8 की तीव्रता के भूकंप के झटके, तीन दिन में तीसरी बार आया भूकंप
प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केन्द्र शासित क्षेत्र में तीन दिन में ये तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि इससे फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. अधिकारियों के अनुसार भूकंप सुबह सात बजे आया और इसका केन्द्र तजिकिस्तान था. श्रीनगर, किश्तवाड़ और डोडा जिलों सहित कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए. इसके अलावा जम्मू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: