प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
देश में तूफान के खतरों के बीच कश्मीर घाटी में बुधवार शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इसे दिल्ली-एनसीआर सहित हिमाचल और पंजाब में भी महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. वहीं, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिन्दूकुश इलाका बताया गया है. भूकंप का केंद्र जमीन से 112 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके शाम करीब सवा चार बजे महसूस किए गए.
यह भी पढ़ें : भूकंप आए तो क्या करें, क्या न करें, आपके लिए जरूरी जानकारी
बता दें कि भारत के कई राज्यों में बीते दो दिनों से तूफान को लेकर अलर्ट जारी है. साथ ही आंधी-तूफान में कई घर तबाह हुए और नुकसान की भी खबरें आई हैं. उत्तराखंड और हिमाचल में भयंकर ओले भी गिरे हैं.
यह भी पढ़ें : भूकंप आए तो क्या करें, क्या न करें, आपके लिए जरूरी जानकारी
बता दें कि भारत के कई राज्यों में बीते दो दिनों से तूफान को लेकर अलर्ट जारी है. साथ ही आंधी-तूफान में कई घर तबाह हुए और नुकसान की भी खबरें आई हैं. उत्तराखंड और हिमाचल में भयंकर ओले भी गिरे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं